आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा,पालमपुर
23 फ़रवरी।सरकार आपके घर द्वार कार्यक्रम के तहत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने मोल खड्ड के किनारे ढाटी-रोंह पुल के पास स्थानीय जनता की समस्याएं सुनीं।इस दौरान ग्राम पंचायत के प्रधानों व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।चौहान ने बताया कि लोगों की अधिकांश समस्याएं लोक निर्माण विभाग,जल शक्ति विभाग,विद्युत विभाग,कृषि विभाग,राजस्व विभाग की रहीं ।उन्होंने कहा कि इनमें से ज्यादातर समस्याएं पिछले कई वर्षों से लंबित थीं,जिन पर पिछली सरकार के प्रतिनिधियों ने ना तो कोई सुनवाई की और ना ही विशेष ध्यान दिया,लेकिन उन्होंने पूरी जिम्मेवारी के साथ लगभग अधिकांश समस्याओं को तुरंत ही निपटा दिया।संजय सिंह चौहान ने विशेष रूप से ढाटी-रोंह पुल का निरीक्षण किया और जानकारी दी कि इस सन्दर्भ में उनके द्वारा मुख्यमंत्री को पहले ही विशेष आर्थिक पैकेज की मांग की थी,जिसकी मंजूरी प्राप्त हो गई है।इसमें 35 लाख रुपए की लागत से तकनीकी त्रुटी के कारण ग्रस्त हुए इस पुल के पुनर्निर्माण के लिए विभाग द्वारा कार्य अवार्ड कर दिया गया है। शीघ्र अति शीघ्र कार्य शुरू करने के आदेश भी दे दिए गए हैं।संजय चौहान ने आगे बताया कि तकनीकी त्रुटियों से व ठेकेदार को निजी लाभ देने के चलते इसके निर्माण पर ना तो कोई ध्यान दिया गया और न ही कभी निरीक्षण किया।इसी कारण 5 वर्ष की कम आयु से पहले ही यह पुल जनता के लिए खतरा बना रहा। बाद में पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गया।उन्होंने आगे कहा कि यह पुल वैसे भी एक लंबे समय से चर्चा का विषय बना रहा।अंत में संजय चौहान ने कहा कि अब जनता को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, अब सुख की सरकार प्रगति की सरकार है।इसलिए जल्द ही लोकसभा चुनाव से पहले इस पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।