आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
22 फरवरी।जिला बिलासपुर,हिमाचल प्रदेश जिला लघु उद्योग संघ की नव नियुक्त कार्यकारिणी ने वीरवार को उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक से मुलाकात की। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष प्रेम डोगरा व महासचिव तुषार डोगरा के नेतृत्व में उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमें मांग की गई कि औद्योगिक क्षेत्र बिलासपुर के उद्योगपतियों को म्यूनिसिपल कमेटी बिलासपुर द्वारा दिए जा रहे अवैध टैक्स नोटिस से निजात दिलाई जाए। महासचिव तुषार डोगरा ने इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त को बताया कि बिलासपुर औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना वर्ष 1973 – 1974 में की गई है जो कि भूमि ख़सरा नम्बर 446/1 व खेवट नम्बर 40/76 खैरिया में स्तित है। पिछले 50 वर्षों से औद्योगिक क्षेत्र में उधमी अपना निजी उद्योगों का कार्य जीवन निर्वहन हेतू कर रहे हैं।जिसमें प्लॉट्स की अलॉटमेंट को औद्योगिक क्षेत्र इंडस्ट्रियल डिपार्टमेंट द्वारा की जाती है तथा इंडस्ट्रियल डिपार्टमेंट के द्वारा ही प्लॉट्स आवंटित करते दौरान ही उसके रखरखाव जिसमें सीवरेज, सड़कें, बिजली, पानी व अन्य सुविधाएँ उद्योग विभाग अपनी सम्पति होने कारण ख़ुद विभाग द्वारा करवाया जाता है । इसके एवरेज में औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी इंडस्ट्रियल डिपार्टमेंट को मेंटेनेन्स शुल्क वार्षिक अदा करते हैं । लेकिन पिछले कुछ समय से म्यूनिसिपल कमेटी बिलासपुर द्वारा औद्योगिक क्षेत्र को उद्यमियों को लगातार नोटिस टैक्स जमा करने के लिए दिए जा रहे हैं जो की कानूनी तौर पर बिल्कुल गलत व तर्कसंगत नहीं है,क्योंकि औद्योगिक क्षेत्र पर अधिकार इंडस्ट्रियल डिपार्टमेंट का है। लेकिन म्यूनिसिपल कमेटी का वहां किसी भी प्रकार का कोई हक ना बनता है क्योंकि सारी सुविधाएं जो कि पहले से ही वहां पर उपलब्ध इंडस्ट्रियल डिपार्टमेंट द्वारा कराई गई है और औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी आपसे निवेदन करते हैं कि हमें म्यूनिसिपल कमेटी के टैक्स के नोटिसों से मुक्त किया जाए । डोगरा ने कहा कि हम टैक्स इंडस्ट्रियल डिपार्टमेंट को वार्षिक रूप में देते हैं। औद्योगिक विभाग द्वारा आर टी आई द्वारा दी गई जानकारी की छायाप्रति साथ संलग्न है। प्रतिनिधि मंडल ने उपयुक्त से आग्रह किया कि इस बारे में उद्योगपतियों की मदद की जाए उपायुक्त ने इस बारे में छानबीन करके कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष एवं महासचिव के अलावा संघ के पदाधिकारी डॉक्टर तेज प्रताप पांडेय, अशोक गुप्ता, इंद्र ठाकुर, नरेंद्र खन्ना, नोपाल गुप्ता , अरुण डोगरा रीतू, नारायण सिंह चंदेल और जसजीत वालिया उपस्थित रहे।