आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा,पालमपुर
20 फरवरी।महाराजा संसार चंद राजकीय महाविद्यालय थुरल में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा भाषण व क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।इस दौरान रोड सेफ्टी, ड्रग्स एडिक्शन तथा साइबर अपराध पर पुलिस का व्याख्यान भी करवाया गया, जिसमे पुलिस चौकी प्रभारी विक्रम सिंह व पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।इस दौरान मुख्यातिथि प्राचार्य डाॅ प्रदीप कुमार कौंडल ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया,साथ ही रोड सेफ्टी के तहत रोड एजुकेशन तथा रोड जागरूकता पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर प्रो.कमल कुमार,डॉ. संजीव कुमार,प्रो. लेखराज नेगी,डाॅ. शिशुपाल,प्रो. पवन राणा,प्रो. रवि पालसरा,डाॅ. विशाल वालिया,प्रो. नविता,प्रो.प्रेमलता,प्रो. कुशल,प्रो. अजय आदि उपस्थित रहे। भाषण प्रतियोगिता में प्रो.प्रेमलता व प्रो. अमित ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।भाषण प्रतियोगिता में इशिका प्रथम,पलक द्वितीय तथा सुजाता ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस कार्यक्रम में साक्षी,शिवानी,पायल, काजल,स्नेहा,मुस्कान,सलोनी,शिवम,नितिन,कनिका,अनामिका,गुंजन, शैलजा,पलक,कनिका,साहिल, अनमोल,शिवांग,शुभम,सुजल आदि उपस्थित रहे।