आवाज़ ए हिमाचल
18 फरवरी।महाराजा संसार चंद स्मारक राजकीय कालेज थुरल में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप)के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यातिथि प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार रहे। उन्होंने कहा कि स्वीप का प्राथमिक लक्ष्य सभी पात्र नागरिकों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करना है। भारत में सहभागी लोकतंत्र का निर्माण करना है, युवा मतदाताओं को, युवा शक्ति को मतदान के लिए जागरूक करना है।हमें वोट डालने का अधिकार है, इसका हमें उपयोग करना चाहिए। लोकतंत्र की नीव मताधिकार पर ही रखी जाती है। इस अवसर पर प्रो. कमल कुमार, प्रो. रवि सिंह पालसरा, डॉ. अमित शर्मा, प्रो. लेख राम नेगी, डॉ. विशाल वालिया, डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. शिशुपाल, प्रो. नविता, पुस्तकालय सह-अधीक्षक रंजीत सिंह राणा उपस्थित रहे। धीरा उप मंडल सुलह विधानसभा स्वीप के नोडल अधिकारी प्रो. पवन राणा ने कहा कि स्वीप भारत में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता फैलाने और मतदाता साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए भारत के चुनाव आयोग का कार्यक्रम है। इस अवसर पर साक्षी, शिवानी, पायल, काजल, तमन्ना, पलक, सुजाता, शैलजा ,मुस्कान, सलोनी, शुभम, गुंजन, शालू, दिनेश, शिवांग, नितिन, अनामिका व कनिका इत्यादि उपस्थित रहे।