आवाज़ ए हिमाचल
17 फरवरी।हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शनिवार को अपना दूसरा बजट प्रस्तुत किया।मुख्यमंत्री ने वर्ष 2024-25 के लिए 58,444 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है।शाहपुर में उपमंडल स्तर पर उपयुक्त प्रौद्योगिक केन्द्र (एटीसी) में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के बजट का लाइव प्रसारण दिखाया गया।इस दौरान उपमंडलाधिकारी नागरिक शाहपुर करतार चंद,एटीसी की विज्ञानिक अधिकारी सुनंदा पठानिया, प्रिंसिपल आईटीआई चैन सिंह वर उपमंडल स्तर के अधिकारियों ने भाग लिया।
इस मौका पर आईटीआई शाहपुर के प्रशिक्षु भी मौजूद रहे।यहां बता दे कि यह पहला मौका था जब शाहपुर में मुख्यमंत्री के बजट प्रस्तुति का लाइव प्रसारण दिखाया गया।अहम यह है कि जिस कॉन्फ्रेंस हॉल में यह बजट लाइव दिखाया गया है,इस हॉल का निर्माण अभी हाल ही में शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने करवाया है। अधिकारियों ने इस दौरान सरकार के द्वारा लाई गई नई योजनाओं की जानकारी हासिल की तथा इन योजनाओं को शीघ्र धरातल पर उतारने की प्रति कृत्संकल्पना प्रकट की।