आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
17 फरवरी।फेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्रीज (ऍफ़ऑयऑय) के हिमाचल प्रदेश यूनिट और पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ अधिकारीयों की क्योरटेक ग्रुप में बैठक हुईं।इस बैठक में क्योरटेक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला जो ऍफ़आईआई के हिमाचल प्रदेश यूनिट के वाईस प्रेजिडेंट भी हैं, ने अध्यक्षता की। पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया। पीएनबी के अनिल यादव मिड कॉर्पोरेट सेंटर हेड व विशाल रहेजा मुख्य प्रबंधक बद्दी ने इस अवसर पर बताया कि बैंक द्वारा एशिया के सबसे बड़े फार्मा क्लस्टर बीबीएन में हाल ही में हुई आगजनी की दुर्घटनाओं को देखते हुए पीएनबी बैंक ने फार्मा कर्मचारियों व अधिकारियों हेतु ग्रुप इंश्योरेंस ( दुर्घटना बीमा ) योजना शुरू की है।बैंक अधिकारीयो ने बताया कि जिन फार्मा कर्मचारियों और अधिकारियों के पीएनबी बैंक में सेविंग एकाउंट्स हैं, उनको इस ग्रुप इंश्योरेंस योजना का हिस्सा बनाया जाएगा और किसी भी अनहोनी घटना में कर्मचारी अथवा अधिकारी की मृत्यु पर उसके परिवार को 30 लाख रुपए मुआवजा के तौर पर दिए जाएंगे।इस अवसर पर पीएनबी के अनिल यादव व विशाल रहेजा ने फार्मा उद्योग की बैंक लोन के सन्दर्भ में आवश्यकताओं को देखते हुए कहा कि फार्मा क्लस्टर में स्थापित यूनिटों को 8 प्रतिशत से साढ़े आठ प्रतिशत की दर से कर्ज़ प्रदान किया जाएगा,इसके साथ विदेशों में दवाओं का एक्सपोर्ट करने वाले फार्मा यूनिटों को साढ़े 7 प्रतिशत की दर से यह कर्ज़ मिल सकेगा,जोकि फार्मा उद्योग के लिए राहत होगा।बैंक अधिकारियों ने एक अन्य महत्वपूर्ण योजना के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि फार्मा उद्योग जिनके जीएसटी रिफंड में देरी हो जाती है, को सीसी लिमिट और देनदारियों के लिए बहुत कम दर पर लोन प्रदान किया जाएगा,ताकि उनको अपने रोज़मर्रा के खर्चों में मदद मिल सके। जीएसटी रिफंड में देरी, उद्योग को बहुत अधिक परेशानी में ला देती है और बैंक की इस योजना से फार्मा उद्योग को काफी राहत मिल सकेगी।इस अवसर पर क्योरटेक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला जो फेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्रीज (ऍफ़ ऑय ऑय) के हिमाचल प्रदेश यूनिट के वाईस प्रेजिडेंट भी हैं ने बैंक द्वारा फार्मा उद्योग के लिए बैंक के इन सराहनीय निर्णयों की भूरी भूरी प्रशंसा की और क्षेत्र के अन्य उद्योगपतिओं को बैंक की इस योजना का पूरा पूरा लाभ लेने की अपील की,ताकि भविष्य में किसी भी अग्निकांड जैसे आपदा में प्रभावित होने वाले फार्मा कर्मचारियों और अधिकारीयों के परिवारों को राहत मिल सके। इस अवसर पर क्योरटेक ग्रुप के प्रिंस,लक्की और अजय, सुक्रित, संजना भी उपस्थित रहे।