आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा,पालमपुर
15 फरवरी।ऋषि वैली स्कूल गढ़ बसदी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से उपस्थित जनों का मन मोह लिया।इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में प्रो. डॉ जेके शर्मा बद्दी युनिवर्सिटी के वाइस चांसलर तथा उनकी धर्मपत्नी प्रो. डॉ स्वर्णलता शर्मा ने शिरकत की। वार्षिक उत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके मां सरस्वती की आराधना से हुआ।इसके बाद बच्चों ने गणेश वंदना,भंगड़ा, नाटक,गिद्दा, देशभक्ति गीत,पहाड़ी नाटी व चुटकुले प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। नौवीं, दसवीं कक्षा के लड़कों ने फौजी एक्ट प्रस्तुत करके काफी वाहवाही लूटी और उपस्थित जनों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। आठवीं कक्षा की प्रतीक्षा और छठी कक्षा की शीतल ने अंग्रेजी में अनुशासन और गरीबी पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।पहाड़ी नाटी में शिवानी, शबनम, वंशिका, शगुन, सानिया, मीनाक्षी, आशिका , सलोनी आदि लड़कियों ने खूब प्रशंसा बटोरी। कार्यक्रम में मुख्यातिथि ने अपने भाषण में बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन व स्कूल स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।अंत में स्कूल के प्रिंसिपल रवि चौहान ने सभी अतिथियों, अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा अन्य गतिविधियों की जानकारी भी दी। इस अवसर पर हिमाचल बोर्ड परीक्षा में मेरिट में रहे 17 बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने स्कूल, अपने माता-पिता, स्कूल, अध्यपकों का पूरे हिमाचल में गौरव बढ़ाया।इस अवसर पर पंचायत प्रधान निर्मला राणा, उप प्रधान कमलेश राणा, समाज सेवी राजीव जमवाल, शांति स्वरूप रिटायर्ड सेक्रेटरी कमलेश शर्मा, देशराज शर्मा, सुभाष चौहान, शुभकरण भाटिया, प्यार चंद कश्यप, रिटायर्ड एएसआई नरेंद्र मोहन शर्मा आदि कई गण्यमान्य उपस्थित रहे। इस दौरान जलपान, चाय पान का आयोजन भी किया गया।