आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
14 फरवरी।परवाणू के साथ सटे कालका शिमला हाइवे पांच के किनारे नशेड़ियों द्वारा खूब हुडदंग मचाए जाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं।कई दिनों से इस प्रकार की गतिविधियों पर शिकायते मिलना अब आम बात हो गई है। नेशनल हाइवे पांच कामली पुल से लगभग 100 मीटर आगे बने एक शराब के ठेके व साथ खाली पड़े खंडहर में शराब,चिट्टा जैसे अन्य नशे परोसे जाने का मामला सामने निकल कर आ रहा है।जिस कारण आस पास के ग्रामीणों,स्थानीय लोगों तथा वहां से गुज़रने वाले राहंगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पूरे मामले पर यह समझना बड़ा मुश्किल है,की नेशनल हाइवे के किनारे शराब के ठेकों को खोलने की अनुमति आखिर कैसे मिल जाती है।चिट्टे जैसे भयानक नशे से प्रदेश का युवा बर्बाद होता चला जा रहा हैं,हालांकि जिला सोलन पुलिस चिट्टे के मामलो में दोषियों को पकड़ने में व चिट्टा सप्लायरों की कमर तोड़ने में कामयाब हो रही है,परन्तु साथ लगते राज्य से परवाणू सीमा में आकर चिट्टा बेचने वालों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए।
इस मामले को लेकर समाज सेवी व स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति के प्रदेश सालाहकार बंसी बाबा ने कहा कि एनएच पांच के किनारे बने दो बड़े खंडहरों में हर रोज़ नशे की वारदात होना अब सामान्य बात हो गई है।इन खंडहरो में शराब के साथ चिट्टे के सेवन करने वाले भी इकठ्ठा होते हैं। इतना ही नहीं साथ लगते हरियाणा राज्य से चिट्टे के सप्लायर यहां चिट्टा बेचने भी आते हैं तथा बेच कर दूसरे राज्यों की सीमा में चले जाते हैं।बंसी बाबा ने पुलिस प्रशासन से इस मामले पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग उठाई है।
उधर, डीएसपी प्रणव चौहान ने कहा कि पुलिस हाइवे पर पूरी पेट्रोलिंग करती रहती है।उन्होंने कहा की यदि ऐसी कोई शिकायत है तो पुलिस उक्त स्थान पर पेट्रोलिंग ओर बढ़ा दी जायेगी।प्रणव चौहान ने कहा कि यदि हाइवे किनारे कोई हुडदंग करता पाया जाता है तो पुलिस उस पर सख्त कार्यवाही करेगी।