आवाज़ ए हिमाचल
13 फरवरी।हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से एक दिन पूर्व मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सर्वदलीय बैठक बुलाई और सभी सदस्यों से रचनात्मक सहयोग की अपील की। बैठक में सत्तापक्ष की ओर से संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन चौहान, मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा, प्रतिपक्ष की ओर से बलवीर सिंह वर्मा और निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष ने सत्तापक्ष और प्रतिपक्ष के सभी सदस्यों से सत्र के संचालन में रचनात्मक सहयोग देने की अपील की। पठानिया ने कहा कि उनका सभी सदस्यों से अनुरोध रहेगा कि वह सत्र के संचालन में भरपूर सहयोग दें। सदन के समय का सदुपयोग सदन से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए करें। पठानिया ने राज्यपाल के अभिभाषण और सदन में लाए जाने वाले अन्य विषयों की जानकारी दी।