आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो,शिमला
13 फरवरी।मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शिमला के होटल पीटरहॉफ में आयोजित कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बजट सत्र को लेकर रणनीति बनाई गई। बजट सत्र में पूर्व भाजपा सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन और प्रदेश पर छोड़े गए कर्ज को कांग्रेस मुख्य मुद्दा बनाकर विपक्ष को घेरेगी। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी मौजूद रहीं।बैठक में कांग्रेस विधायकों को सरकार की योजनाओं को जोरदार तरीके से उठाने के निर्देश दिए गए। बीते वर्ष भारी बारिश से आई प्राकृतिक आपदा को लेकर केंद्र सरकार और भाजपा के असहयोग को भी कांग्रेस विधायक सदन में उठाएंगे। सुक्खू ने सभी कांग्रेस विधायकों को सदन में पूरे समय अपनी मौजूदगी सुनिश्चित करने को कहा।मुख्यमंत्री ने विपक्ष से सदन से वॉकआउट करने की जगह विकास से जुड़े मुद्दों को उठाने की अपील की। विपक्ष जो भी मुद्दा सदन में उठाएगा, उसका जवाब दिया जाएगा। विपक्ष को नारेबाजी पर भी ध्यान नहीं देना चाहिए।जनता से जुड़े मुद्दों को सदन में उठाना चाहिए।बैठक में धर्मशाला से विधायक व पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा और सुजानपुर से विधायक व कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राणा शामिल नहीं हुए।राजेंद्र राणा ने बताया कि चंडीगढ़ में किसी व्यस्तता के चलते वह शिमला नहीं पहुंच सके।वीरवार सुबह बजट सत्र में शामिल होंगे।