आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
13 फरवरी।परवाणू के साथ सटे ग्रामीण क्षेत्र नरियाल में गिरी बिल्डिंग के नज़दीक भयंकर आग लग गई।आग नरियाल स्थित एक पुराने स्क्रैप गोदाम में लगी जो फिलहाल कुछ माह से बंद पड़ा हुआ था,आग इतनी भयंकर थी की फायर विभाग के कर्मचारियों को इस पर काबू पाने में काफी मशक्त करनी पड़ी।स्क्रैप में लगभग सारा का सारा समान प्लास्टिक का होने के चलते अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने रात लगभग 12 बजे आग पर काबू पाया।आग लगने की सूचना मिलते ही परवाणू पुलिस की टीम भी तुरंत मौक़े पर पहुंची तथा जांच में जुट गई।हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है,लेकिन पुलिस का अनुमान है की आग किसी नामालुम द्वारा लगाई गई है,जो की जांच का विषय है।नरियाल के स्क्रैप ऐरिया में लगी आग में फिलहाल किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ है।
उधर, अग्निशमन विभाग के फायर ऑफिसर अनिल शर्मा ने बताया कि विभाग को टेलीफोन के माध्यम से जानकारी मिली थी,जिसपर वे और उनकी पूरी टीम मौक़े पर पहुंची। उन्होंने बताया की रखे गए कबाड़ में अधिकतर प्लास्टिक था,जिस कारण फायर कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्त करनी पड़ी।