द्रोणाचार्य कॉलेज रैत में 85 लोगों ने किया रक्तदान,स्वास्थ्य शिविर में 200 ने करवाई जांच

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

ब्यूरो,शाहपुर

10 फरवरी।द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय रैत में रोटरी क्लब शाहपुर व एससीए तथा रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ द्रोणाचार्य द्वारा रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लोगों के स्वास्थ्य, आंखों और दांतों की जांच की गई।कार्यक्रम में एसएमआई हॉस्पिटल के एमडी डॉ संदीप महाजन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

उन्होंने रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है,इसलिए समय समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए।महाविद्यालय के कार्यकारिणी निदेशक बीएस पठानिया ने भी रक्तदान किया तथा कहा कि कुछ लोग रक्तदान करने से डरते हैं परन्तु सभी को निसंकोच रक्तदान करना चाहिए। डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा अस्पताल की टीम ने रक्तदान शिविर में रक्त इकट्ठा किया,जबकि एसएमआई अस्पताल कांगड़ा,मटौर की टीम ने आंखों तथा वर्मा डेंटल क्लिनिक कांगड़ा की टीम ने दांतों की जांच की। रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं एवं महाविद्यालय के स्टाफ, रोटरी क्लब शाहपुर के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया।रक्तदान शिविर के दौरान लगभग 70 छात्र-छात्राओं,15 स्टाफ मेम्बेर्स ने रक्तदान किया तथा 200 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य,आंखों एवं दांतों की जांच करवाई।इस अवसर पर महाविद्यालय के वुमेन सेल के सौजन्य से अतिथि संभाषण का आयोजन किया गया। इस संभाषण में स्त्री रोग विशेषज्ञ लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ रोहिन कुमार ने महाविद्यालय की छात्राओं को “महिलाओं में सामान्य स्त्री रोग सम्बन्धी समस्याओं विषय पर जागरूक किया।इस अवसर पर स्पेशल गेस्ट डॉ श्रीकांत लगवाल (कांत क्लीनिक,शाहपुर) डॉ संगीत वर्मा (वर्मा डेंटल क्लीनिक कांगड़ा), डॉ पायल महाजन (मेडिकल ऑफिसर टांडा), 98 बार रक्त दे चुके परमिंदर सिंह तथा 70 बार रक्त दान कर चुके रजनेश कुमार,रोटरी क्लब शाहपुर के प्रधान डॉ अश्विनी धीमान, रोटरी क्लब शाहपुर के सभी सदस्य एवं महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया,कार्यकारिणी निदेशक बीएस पठानिया,प्रधानाचार्य डॉ प्रवीण शर्मा,सभी विभागाध्यक्ष एवं सभी अध्यापक वर्ग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *