आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
09 फरवरी।अलीखड्ड पर बनाई जा रही उठाउ पेयजल योजना के विरोध में श्री नयनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रणधीर शर्मा के नेतृत्व में बिलासपुर के लोगों के एक प्रतिनिधि मंडल ने शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट की।इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप जलशक्ति विभाग सोलन के अर्की मंडल द्वारा बिलासपुर की अलीखड्ड पर बनाई जा रही उठाउ पेयजल योजना के निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की।लोगों की माने तो यदि ये योजना बनी तो बिलासपुर ज़िला की कई पेयजल योजनाऐं बंद हो जाऐंगी। ज्ञापन में कहा गया है कि जलशक्ति विभाग के अर्की मंडल द्वारा बिलासपुर जिले के अंतर्गत पडने वाले अली खड्ड से पानी उठाकर एक पीने के पानी की योजना बनाई जा रही है,जिसके निर्माण से बिलासपुर के श्री नयनादेवी जी व सदर विधानसभा क्षेत्र की अली खड्ड पर बनी 24 पेयजल और 7 सिंचाई स्कीमें बंद हो जाऐंगी।ज्ञापन में ये भी कहा गया है कि अली खड्ड पर उपरोक्त स्कीमों के अतिरिक्त सैकडों किसान कूहलें बनाकर भी अपनी जमीन की सिंचाई कर रहे हैं और कई घराट भी इसी खड्ड के पानी से चल रहे है।अर्की मण्डल द्वारा बनाई जा रही स्कीम के तहत दस लाख लीटर पानी प्रतिदिन उठाया जाएगा,जिसके कारण जलशक्ति विभाग बिलासपुर के अन्तर्गत चल रही 31 पेयजल व सिंचाई की स्कीमें,कूहलों व घराटों के लिए पानी की बेहद कमी हो जाएगी। ज्ञापन में ये भी सुझाव दिया कि अर्की मण्डल द्वारा बनाई जाने वाली इस स्कीम को तुरन्त बन्द किया जाए और अर्की मण्डल के इन क्षेत्रों के लिए कोलडैम से पानी उठाकर एक बडी स्कीम बना दी जाए,ताकि इस क्षेत्र के लोगों को भी पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध होता रहे।ज्ञापन में ये भी मांग की गई है कि अर्की मण्डल द्वारा इस स्कीम का कार्य जबसे शुरू किया गया है तब से क्षेत्र की जनता आन्दोलन कर रही हैं। इसलिए तुरन्त निर्णय लेकर इस नई स्कीम का कार्य रूकवा दे अन्यथा जनता अपना आन्दोलन तेज एवं प्रभावी करने पर उतारू हो जाएगी।मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आश्वासन दिया कि इस स्कीम पर पूर्ण विचार किया जाएगा।इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य प्रेम सिंह ठाकुर,घ्याल पंचायत प्रधान शेर सिंह, बाडनू दिगथली पंचायत प्रधान देश राज, छकोह पंचायत उप प्रधान हरिराम शर्मा,मण्डल सचिव अशोक ठाकुर,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष देवेन्द्र ठाकुर उपस्थित रहे।