आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो,चंबा
09 फरवरी।भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला चंबा द्वारा जिला स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन अखण्ड चंडी पैलिस दरबार हॉल चंबा में 13 फरवरी,2024 को किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 8 बजे से किया जायेगा। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा लिया गया निर्णय ही मान्य होगा।जिला प्रतियोगिता भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कोई भी पंजीकृत अथवा अपंजीकृत दल/संस्था/ विद्यालय/महाविद्यालय भाग ले सकता है तथा इसके लिए सांस्कृतिक/दल/संस्था/विद्यालय/महाविद्यालय के दल को 12 फरवरी, 2024 तक विभागीय ईमेल . dlochamba@gmail.Com पर निर्धारित तिथि तक अपना पंजीकरण /नामंकन करवाना आवश्यक है।लोक नृत्य दल में संख्या 15 से कम तथा 22 से अधिक नहीं होनी चाहिए जिसमें दल के गायक/ वादक/ नृतक/सम्मलित होंगे। प्रतियोगिता में लोक नृत्य की प्रदर्शनी अवधि 8 से 10 मिनट निर्धारित की गई है समय अवधि को प्रतियोगिता के दौरान कम या अधिक करने का निर्णय विभाग के पास सुरक्षित रहेगा।प्रतियोगिता में केवल पारम्परिक नृत्य,गीत एवं वादन ही प्रस्तुत किया जाना चाहिए। संबंधित दल केवल अपने क्षेत्र में प्रचलित नृत्य, गीत व संगीत प्रस्तुत करेंगे। विभिन्न क्षेत्रों का मिला -जुला लोक नृत्य / गायक दल / वादक दल प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेगा। पारम्परिक वाद्यों का प्रयोग ही दल विशेष द्वारा किया जाना चाहिए। नृतकों/ गायकों / वादकों के परिधान एवं आभूषण परम्परागत एवं मूल होने चाहिए l प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु दल/ संस्था को विभागीय नियमों के अनुसार मानदेय / यात्रा भत्ता तथा दैनिक भत्ता विभाग द्वारा देय होगा। किसी संस्था /गायक/वादक/नृतक दल द्वारा प्रचार–प्रसार करना मान्य नहीं होगा। ऐसे दल व्यक्ति की पात्रता रद्द करने का अधिकार विभाग को होगा तथा ऐसे दल व व्यक्ति को आगामी एक,दो या तीन वर्ष के लिए वर्ज्य सूची में डालने का अधिकार भी विभाग के रहेगा। इस प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागी को आयोजन स्थल छोड़ कर जाने की अनुमति नहीं होगी यद्यपि अति आवश्यक हुआ तो इसकी पूर्व सूचना आयोजकों को देनी होगी, इस प्रतियोगिता के लिए गठित निर्णायक मण्डल का निर्णय अन्तिम होगा जिस पर प्रतिभागियों की कोई भी टिप्पणी मान्य नहीं होगी। इस प्रतियोगिता में अनुशासनहीनता अपनाने वाले प्रतिभागी को कार्यक्रम से निष्कासित कर प्रतियोगिता से बाहर किया जा सकता है। प्रतियोगिता के आयोजन का पूर्ण अधिकार आयोजक विभाग के पास सुरक्षित होगा।आयोजन से संबंधित किसी भी प्रकार के विवाद पर अन्तिम निर्णय विभाग का होगा।
इस प्रतियोगिता से संबंधित उप नियम इस प्रकार होंगे-
1. प्रतिभागी के मंच पर पहुंचते ही प्रस्तुति आरम्भ करने के लिए पहली घण्टी (ध्वनि) बजाई जाएगी जिस पर सांस्कृतिक दल अपनी प्रस्तुति आरंभ करेगा।
2. दूसरी घण्टी (ध्वनि) आठ मिनट पूरे होने पर बजाई जाएगी जो इस तथ्य की ओर संकेत होगा कि प्रस्तुति की कम से कम समय सीमा प्रतिभागी पार कर चुका है और प्रतिभागी प्रतियोगिता की न्यूनतम पात्रता पूर्ण करता है।
3. तीसरी घण्टी (ध्वनि) दस मिनट पूरे होने पर बजाई जाएगी जिसका तात्पर्य समय सीमा समाप्त हो जाना होगा । इस अवधि के बाद प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागी को कोई अधिमान नहीं दिया जाएगा।