आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
08 फरवरी।परवाणू उपमंडल द्वारा बुधवार को उप डाकघर तथा नालागढ़ की धोलुवाल पंचायत में गुरुवार को वित्तीय समावेश योजना शिविर का आयोजन किया गया।शिविर के दौरान विभाग के स्रोत व्यक्ति एवं सोलन के प्रबन्धक आशीष ठाकुर ने लोगों को पोस्ट विभाग वित्तीय समावेश योजना बारे विस्तृत रूप से जानकारी सांझा कर जागरूक किया। इस मोके पर मौजूद परवाणू उप डाकघर में लगभग पेंतीस और धोलुवाल पंचायत नलागढ़ में लगभग साठ के करीब लोगों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे जागरुक किया।इसी अवसर पर जीएजी (GAG) बीमा पॉलिसी में बेहतरीन कार्य करने के लिए भी सम्मानित किया गया।परवाणू उप मंडल डाकघर द्वारा लगाए गए जागरूकता शिविर के मौके पर उपमंडल के निरीक्षक प्रमोद कुमार,परवाणू डाकघर के डाकपाल शिखा सिन्हा,परवाणू डाकघर के डाक सहायक राजेन्द्र सिंह,ग्राम प्रधान धोलुवाल,पंचायत सचिव,डाकघर कार्यालय स्टाफ और कई शाखा डाकघरों के कर्मचारी भी विशेष रूप से मौजूद रहे।इस अवसर पर विभाग के स्रोत व्यक्ति एवं प्रबन्धक आशीष ठाकुर ने शिविर में मौजूद लोगों को बताया की किसान सम्मान निधि योजना का लाभ भविष्य में डाकघरों के माध्यमों से ही मिलेगा,इसके लिए सभी को डाकघरो में खाता खोलना अति आवश्यक होगा।
वहीं परवाणू उप मंडल डाकघर की ओर से निरीक्षक प्रमोद कुमार भी विशेष रूप से शिविर में उपस्थित रहे।प्रमोद कुमार ने मौजूद सभी कर्मचरियों तथा लोगों को इस अभियान में उनके अमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मेहनत व ईमानदारी से कार्य करने वालों को भविष्य में भी इसी तरह कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाएगा और इसके साथ ही बेहतर कार्य करने वालों को पुरुस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा।