आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
04 फरवरी।इनरव्हील क्लब परवाणू ने अपना स्थपना दिवस हर्षोल्लास से मानाया। इस दौरान इन्नरव्हील क्लब ने परवाणू के साथ सटे ग्रामीण क्षेत्र व औद्योगिक क्षेत्र कामली में झूगी झोंपड़ी में रहने वाले लोगों को कपडे बांटे।इन्नरव्हील क्लब की अध्यक्ष पूजा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल इस दिन को अलग अलग तरह से मानाया जाता है,लेकिन इस साल क्लब ने कामली के झूगी एरिया में रहने वाले जरुरतमंद लोगों के लिए कपड़ों का लंगर लगाया।इस अवसर पर क्लब ने लगभग 150 पुरुषों , महिलाओ और बच्चों को कपड़े वितरित किए।क्लब ने लेडिज सूट, स्वेटर,टीशर्ट्स,नाईट सुइट्स,कुर्तीयां, गर्म स्वेटशर्ट जैसे कई तरह के कपड़े बांटे। क्लब मुखिया पूजा गुप्ता ने बताया कि इसके साथ 30 परिवारों को 30 पैकेट न्यूट्री,10 बैठने की दरिया,जैकेट्स और जूते भी बांटे। इसके साथ ही क्लब द्वारा वहां उपस्थित करीब 60 बच्चों को बिस्किट्स, रेवड़िया, टूथपेस्ट और ब्रश भी बांटे गए।
इन्नरव्हील क्लब अध्यक्ष पूजा गुप्ता ने कहा कि क्लब का मुख्य उदेश्य आज के उन सीनियर मेंबर्स को श्रद्धा सुमन अर्पित करना था,जिन्होंने इस क्लब की स्थापना की लेकिन आज वो हमारे साथ नहीं है।क्लब अध्यक्ष पूजा गुप्ता ने सभी सहयोगी पदाधिकारियों व सदस्यो का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर इन्नरव्हील क्लब अध्यक्ष पूजा गुप्ता,क्लब सेक्रेटरी अंशु अग्रवाल,डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी पूजा गोयल और इन्नरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्षा कांता कपूर, क्लब सदस्य पूनम गुप्ता व निधि शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
उधर, पूर्व क्लब अध्यक्ष व मनोनीत पार्षद कांता कपूर ने कहा की हमारे लिए बहुत ख़ुशी की बात है कि हम सभी को इन्नरव्हील क्लब का स्थापना दिवस मानाने का सौभाग्य मिला। कांता कपूर ने बताया कि हमारा क्लब समय समय पर जनहित, राष्ट्रहित के कार्य करता ही रहता है। इसी कड़ी में उपरोक्त कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।