उद्योगों के परिसर में घुस रहा परवाणू के सेक्टर एक में बनाई गई सड़क का पानी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

यशपाल ठाकुर,परवाणू

03 फरवरी।परवाणू के सेक्टर एक स्थित हिमुडा द्वारा बनाया गया इंडस्ट्रियल रोड़ फिलहाल उद्योगपतियों के लिए आफत बनता दिख रहा है।रोड़ पर ड्रेनेज सिस्टम दरुस्त न होने से बारिश का पानी साथ लगते उद्योगों के परिसर में घुस रहा है,ऐसे में उद्योगपतियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।पहले उद्योगपति यह रोड़ न बनने से परेशान थे,लेकिन अब सड़क बनने के बाद भी उद्योगपतियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही।उधर,हिमुडा के अधिकारियों का कहना है कि इस रोड़ पर ड्रेनेज सिस्टम को जल्द ही दरुस्त कर दिया जाएगा।गौरतलब है कि हिमुडा द्वारा औद्योगिक नगरी परवाणू की तीन इंडस्ट्रियल सड़कों का निर्माण किया जा रहा है।यह सड़कें नेशनल हाईवे की तर्ज पर उच्च गुणवत्ता वाली बनाई जा रही है।इन्ही तीन सड़कों में से एक नगर परिषद कार्यालय की बैक साइड से कैमिप्लास्ट उद्योग को जाती है।

सड़क बन कर लगभग तैयार हो चुकी है।सड़क की गुणवत्ता भी एक नंबर है,लेकिन ड्रेनेज की उपयुक्त व्यवस्था न होने से उद्योगपतियों को फिलहाल मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।पिछले दो दिनों से जारी बारिश का पानी सड़क के साथ लगते उद्योगों में जा रहा है।इससे उद्योगपतियों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।परेशानी के साथ साथ इन उद्योगों के प्रोडक्शन पर भी इसका सीधा असर पड़ रहा है,क्योंकि उद्योग कर्मियों का सारा ध्यान प्रोडक्शन से हटकर पानी निकालने में लगा हुआ है।बता दे की इस सड़क को बनाए जाने की मांग उद्योगपतियों द्वारा वर्षो से उठाई जा रही थी।बजट का प्रावधान होने के बाद हिमुडा ने इस सड़क का निर्माण शुरू किया,जोकि अब पूरा हो चूका है।सड़क बनने से उद्योगपति अच्छे खासे खुश थे,लेकिन उनकी सारी ख़ुशी बारिश पड़ने के बाद काफूर हो गयी है। उद्योगपतियों की मांग है की इस सड़क पर ड्रेनेज व्यवस्था जल्द से जल्द सुधारी जाए, जिस से उद्योगपतियों को और नुक्सान न उठाना पड़े।


उधर, इस बारे हिमुडा के एसडीओ राजेश चौहान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह सड़क अभी नई बनकर तैयार हुई है।इसके ड्रेनेज सिस्टम पर काम किया जा रहा है। जल्द ही इस सड़क पर ड्रेनेज सिस्टम प्रॉपर कर दिया जाएगा,जिस से की उद्योगपतियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *