आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
01 फ़रवरी।श्री नयना देवी जी के विधयाक रणधीर शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उप मुख़्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से ऊना में भेंट की तथा उन्हें ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में कहा गया है कि जल शक्ति विभाग के अर्की मंडल द्वारा बिलासपुर जिला के अंतर्गत पड़ने वाली अली खड्ड से पानी उठाकर एक पेयजल योजना बनाई जा रही है,जिस कारण जिला बिलासपुर के श्री नयना देवी जी व सदर विधानसभा क्षेत्र की अली खड्ड पर बनी 24 पीने के पानी और 7 सिंचाई स्कीमें बंद हो जाएंगी। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि अली खड्ड पर उपरोक्त स्कीमों के अलावा सैकड़ों किसान कूल बनाकर भी अपनी जमीनों की सिंचाई कर रहे हैं और कई घराट भी इसी खड्ड के पानी से चल रहे हैं।अर्की मंडल द्वारा बनाई जा रही स्कीम के अंतर्गत 10 लाख लीटर पानी प्रतिदिन उठाया जाएगा, जिस कारण जल शक्ति विभाग बिलासपुर के अंतर्गत चल रही 31 पीने की पानी की वह इस सिंचाई की स्कीम में बंद होगी तो साथ में कुहलो को सिंचाई प्रभावित होने संग घराट बंद हो जाएंगे।ज्ञापन में उप मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया है कि अर्की मंडल द्वारा बनाए जाने वाली स्कीम के कार्य को तुरंत बंद किया जाए और हमारा सुझाव यह है कि इस क्षेत्र के लिए कौल डैम से पानी उठाकर एक बड़ी स्कीम बना दी जाए,ताकि इस क्षेत्र के लोगों को पानी मिल सके। अर्की मंडल द्वारा इस स्कीम का कार्य जब से शुरू किया है,तब से उनके क्षेत्र की जनता आंदोलन कर रही है।
इसलिए तुरंत निर्णय लेकर इस स्कीम के कार्य को रुकवा दें,अन्यथा जनता अपना आंदोलन और तेज करने के लिए मजबूर हो जाएगी।उपमुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि इस स्कीम पर पुनः विचार किया जाएगा। उन्होंने मुख्य अभियंता को फ़ोन के माध्यम से निर्देश दिया है कि जब तक कोई निर्णय नहीं हो जाता,तब तक इस स्कीम का कार्य बंद रखा जाए।इस मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रेम सिंह ठाकुर,संघर्ष समिति के अध्यक्ष रजनीश शर्मा,प्रधान सिकरोहा भूप राम,उपाध्यक्ष संघर्ष समिति कुलदीप ठाकुर,कमलेश ठाकुर,जितेंद्र कुमार,अखिल शर्मा,जगदीश ठाकुर, जगत राम ठाकुर उपस्थित रहे