आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
01 फ़रवरी।ज़िला बिलासपुर में पर्यावरण संरक्षण व जीव सेवा को ध्येय बनाकर कार्य कर रही जिला की अग्रणी सामाजिक संस्था कहलूर हिमकल्प फाउंडेशन के सौजन्य से विभिन्न शिक्षा संस्थानों में नशा निवारण, पर्यावरण बचाव,आत्मरक्षा,अनुशासन जैसे मूल्यवान विषयों पर एक जागरुकता अभियान के अन्तर्गत आर्ट फेस्ट करवाया जा रहा है। इस कड़ी में अल्फा पब्लिक स्कूल बरठीं तथा बरठीं पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंचे मुख्य अतिथि म्यूजिकल चेयर एवं स्केटिंग एसोसिएशन,हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष नवीन सी.वात्सायन ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग ले रहे विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि लक्ष्य के ओर ध्यान केंद्रित रखकर व अनुशासन में रह कर जीवन के किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ा जा सकता है। बौद्धिक, शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनने के लिए विद्यार्थियों को किसी न किसी आउटडोर खेल में अवश्य भाग लेना चाहिए ।
कहलूर हिमकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं फाउंडर अनिल ठाकुर ने बताया कि जल्दी ही अन्य स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता संपन्न कर परिणाम व पारितोषिक वितरण समारोह शहीद भगत सिंह स्कूल बड़गांव के प्रांगण में किया जाएगा । इस मौके पर संस्था के अन्य पदाधिकारियों सहित देवेंद्र कुमार, रचना चंदेल , प्रेरणा, सुमन शर्मा, सुमना कुमारी, तिलक राज, सुमन शर्मा तथा नरेश कुमार ठाकुर ने अपने विचारों से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।