आवाज़ ए हिमाचल
-रूस में विमान हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यूक्रेन के कैदियों को लेकर जा रहा रूसी मिलिट्री विमान क्रैश हो गया है। हादसे के समय विमान में 65 युद्धबंदियों समेत कुल 74 लोग सवार थे। हादसे में सभी लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि रूस का IL-76 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट विमान बेलगोरोड क्षेत्र में स्थित हवाई क्षेत्र से युद्धबंदियों की अदला-बदली के लिए जा रहा था। इसी दौरान बीच रास्त की तकनीकी खराबी के चलते यह विमान क्रैश हो गया। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि हादसे में कितने लोगों की जान गई है।
वहीं, प्लेन हादसे की घटना को लेकर रूसी सांसद ने दावा किया है कि इस सैन्य विमान को तीन मिसाइलों से अटैक करके गिराया गया है। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। विमान हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। वायरल वीडियो में विमान को तेजी से नीचे आते हुए और एक छोटी रिफाइनरी से कुछ दूरी पर क्रैश होते हुए देखा जा सकता है। नीचे गिरते ही विमान में आग लग गई।