आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो, धर्मशाला। ज़िला भाषा-संस्कृति विभाग जिला कांगडा द्वारा मासिक कवि सम्मेलन का आयोजन व्रजेष्वरी मन्दिर कांगडा के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यतिथि श्री तविन्द्र चनौरिया खंड विकास अधिकारी कांगडा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में डाॅ. सुशील कुमार फुल्ल विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस सम्मेलन में जिला से प्रतिष्ठित/ नवोदित 25 कवियों/ साहित्यकारों ने पहाड़ी व हिन्दी भाषा में विभिन्न विषयों पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। इस सम्मेलन में, प्रभात शर्मा, डाॅ. युगल डोगरा, हरि कृष्ण मुरारी,सतपाल घृतवंशी,अदिति गुलेरी,सुमनवाला,अश्वनी धीमान, डाॅ। वासुदेव प्रशान्त, व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। अन्त में जिला भाषा अधिकारी कांगडा ने कार्यक्रम में आए हुये विद्वानो/सात्यिकारों तथा उपस्थित सभी गणमान्यों का आभार व्यक्त किया।