आवाज ए हिमाचल
विक्रम चंबीयाल, धर्मशाला। शनिवार को पठियार की युवा शक्ति ने प्रदर्शन कर प्रशासन, वन विभाग और सरकार के पति नाराजगी प्रकट की। युवाओं ने प्रशासन को 48 घंटे के भीतर लाईटों को दोबारा लगाने की मांग रखी है और लाईटें न लगने की सूरत में प्रदेश स्तरीय आंदोलन की चेतावनी दी है। चांमुडा के अंतर्गत पठियार में हुए रोष प्रदर्शन में शामिल युवा अमन ठाकुर का कहना है कि आदि हिमानी मां चामुण्डा जी के रास्ते में लगाई सोलर लाईटों को स्थानीय लोगों के दान एवं सरकारी पैसों से लगवाया था लेकिन प्रशासन ने गत दिनों इन लाईटों को बन्द करवा दिया, जिसके कारण लोगों में भारी रोष है।
उन्होंने कहा कि बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि आदि हिमानी चामुंडा में लगाई गई सोलर लाइटों को वन विभाग द्वारा लगभग आधी लाइटों को काट दिया गया है। यह हमारे हिंदू धार्मिक आस्था के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ किया गया है। एक तरफ हिंदू सनातनी राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा चल रही है वहीं दूसरी ओर वन विभाग द्वारा बिना जांच पड़ताल किए यह एक तरफा कार्रवाई की गई है। आदि हिमानी चामुंडा जी का रास्ता बहुत पुराना है, यहां से भेड़ पालक चंबा होली के लिए भी तालंग पास जोत से होकर जाते हैं और हिमानी चामुंडा को भी श्रद्धालु दिन-रात चले रहते हैं। रास्ता भटकने से बहुत लोग यहां जान गवा बैठे है, लोगों की सुविधा के लिए उक्त लाईटें लगाई गई थीं। परंतु बड़े अफसोस की बात है कि लोगों की सुविधा को नजर अंदाज करते हुए लाईटों को काट दिया गया, इससे धार्मिक आस्था को भी ठेस पहुंची है।
अमन ठाकुर का कहना है कि अगर लाईट को 48 घंटे मे दोबारा शुरू न किया गया तो पूरे देश में इसका विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।