आवाज ए हिमाचल
शिमला/रोहडू। पुलिस की ड्रग पैडलरों व नशाखोरों के खिलाफ मुहिम लगातार जारी है। इसी कड़ी में शिमला व रोहड़ू में पुलिस ने चिट्टे के साथ 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में शिमला पुलिस की स्पैशल सैल की टीम ने शिमला-सोलन हाईवे पर तारादेवी गोयल मोटर्ज के पास गश्त के दौरान एक कार (एचआर 03पी-1958) की तलाशी लेने पर इसमें सवार 2 युवकों को 10.63 ग्राम चिट्टे बरामद किया। आरोपी युवकों की पहचान प्रदीप चौहान और रवि शर्मा के रूप में की गई है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि चिट्टे का कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
उधर, रोहड़ू पुलिस ने 2 युवकों से 1.51 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रोहड़ू में गाड़ी (एचपी 10सी-1182) में 2 लड़के अजय निवासी तलगली तथा सूरज निवासी बावटीनाला चिट्टा बेच रहे हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर तलाशी के दौरान दोनों युवकों के कब्जे से 1.51 ग्राम चिट्टा बरामद किया। डीएसपी रोहड़ू रविंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।