आवाज ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। शाहपुर बाजार में रोज लग रहे जाम से निपटने के लिए अब नगर पंचायत शाहपुर की ओर से कड़ा संज्ञान लिया जा रहा है। नगर पंचायत शाहपुर की टीम ने सचिव प्रदीप दीक्षित की अगुवाई में मंगलवार को बाजार का दौरा किया और यहां सड़क में लगी करीब 20 रेहडी फड़ी संचालकों को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने सड़क खाली नहीं की तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने कुछ रेडियो को मौके पर भी सड़क से हटाया, ताकि जाम की स्थिति न बने।
इसको लेकर नगर पंचायत के सचिव प्रदीप दीक्षित ने बताया कि उपायुक्त कांगड़ा के आदेश अनुसार शाहपुर बाजार को जाम मुक्त किया जाएगा। इसी कड़ी में यहां लगी अवैध रूप से रेहडी फड़ी को हटाया जा रहा है।
उन्होंने सभी दुकान मालिकों से भी अनुरोध किया है कि वह दुकान का सामान दुकान के भीतर ही रखें। सड़क तक दुकान का सामान न सजाएं, ताकि यहां बाजार में आने वाले लोगों को जाम में फंसना ना पड़े। उन्होंने कहा कि अगर फिर भी दुकानदार अगर ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।