कैंसर सहित बुखार, दर्द व संक्रमण सहित 19 दवाएं हुईं सस्ती

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

सोलन। कैंसर, बुखार, दर्द व संक्रमण सहित 19 दवाएं सस्ती हो गई हैं। इन दवाओं की नई दरों में जी.एस.टी. शामिल नहीं है। नैशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटीज (एन.पी.पी.ए.) की अधिसूचना के अनुसार उन्हीं कंपनियों को इन दवाइयों पर सिर्फ जी.एस.टी. जोड़ने की मंजूरी होगी, जिन कंपनियों ने स्वयं जी.एस.टी. का भुगतान किया हो।

एन.पी.पी.ए. ने 1 जनवरी से इन दवाओं की नई खुदरा कीमतें निर्धारित की हैं। जिन कंपनियों की खुदरा कीमत निर्धारित की गई है, उनमें बिसोप्रोलालफ्यूमरेट एम्लोडिपाइन टैबलेट 6.74 प्रति गोली, एसेक्लोफेनाक पैरासिटामोल सेरेटियोपेप्टिडेज 8 रुपए प्रति गोली, पोविडोन आयोडीन गार्गल 1.93 रुपए प्रति एक मिली लीटर, एमोक्सिसिलिन पोटैशियमक्लैवुलैनेट 40.03 रुपए प्रति टैबलेट, बिलास्टीन और मोंटेलुकास्ट 13.02 रुपए प्रति टैबलेट, टेल्मिसार्टन मेटोप्रोलोल सक्सिनेट 13.39 रुपए प्रति टैबलेट (ईआर) 13.39 रुपए प्रति टैबलेट, मेटोप्रोलोल सक्सिनेट एक्सटेंडेड रिलीज और सिल्नीडिपाइन 9.12 रुपए प्रति गोली, ट्रैस्टुजुमैब 150 मिली ग्राम 15,817.49 प्रति शीशी, सुक्रालफेट, मेट्रानिडाजोल और लिग्नोकेन हाईड्रोक्लोराइड क्रीम 4.45 रुपए प्रति ग्राम, बिसोप्रोलोलफ्यूमरेट और टेल्मिसार्टन टेबलेट 11.22 रुपए प्रति टैबलेट, सोडियम एल्गिनेट, सोडियम बाईकार्बोनेट और कैल्शियम कार्बोनेट ओरल सस्पैंशन 0.9 पैसे एक मिली लीटर व एल्बेंडाजोल और आइवरमेक्टिन 24.63 रुपए प्रति टैबलेट निर्धारित किया गया है।

एन.पी.पी.ए. उपनिदेशक (कीमत) महावीर सैनी ने बताया कि 19 दवाओं के खुदरा मूल्य निर्धारित किए गए हैं। इन दवाओं की दरों में जी.एस.टी. शामिल नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *