आवाज ए हिमाचल
20 जनवरी। आनी खंड की मुंडदढ़ पंचायत के चिमनी में सड़क के किनारे आज चार पक्षियों के मृत मिलने से हड़कंप मच गया। पक्षियों के एक साथ मृत मिलने से लोगों ने बर्ड फ्लू का अंदेशा जताया है। हालांकि इसकी पुष्टि प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।पक्षियों के मृत पाए जाने की सूचना मुंड़दढ़ पंचायत के नवनिर्वाचित उपप्रधान कुमार सिंह ने पशुपालन विभाग को दी। जिस पर पशुपालन विभाग के उपमंडलीय पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रणधीर सिंह और शेर सिंह कौशल मौके पर पहुंचे और मृत पक्षियों को कब्जे में लेकर उन्हें वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है।
उन्होंने कहा कि पक्षियों की मौत के कई कारण हो सकते हैं। हो सकता है बर्ड फ्लू हो या फिर कोई और हो। वहीं वन विभाग के वन रक्षक ईश्वर का कहना है कि पक्षियों के सैंपल को जालंधर स्थित प्रयोगशाला में ले जाया जाएगा। जहां से रिपोर्ट आने बाद ही बताया जा सकेगा कि पक्षियों की मौत का कारण क्या कारण रहा।