आवाज ए हिमाचल
शांति गौत्तम, बीबीएन
20 जनवरी। औद्योगिक क्षेत्र बददी के तहत पुलिस सभी ड्रग उद्योगों को बेहतर गुणवता वाले सीसीटीवी तथा अच्छी गुणवत्ता के ताले प्रयोग करने का आह्वान किया है। एस पी रोहित मालपानी का कहना है कि कुछ समय पूर्व दवा उद्योग में हुई चोरी के बाद जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि उस कंपनी में न तो सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी लगाए गए थे और न ही ताले अच्छी गुणवत्ता थे।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कंपनी के संचालक अपने उद्योगों में उद्योग के अंदर तथा बाहर बेहतर गुणवत्ता वाले सीसीटीवी लगाए तथा बेहतर मजबूत ताले उद्योगों में लगाए जाएं ताकि आवश्यकता पडऩे पर सीसीटीवी के माध्यम से चोरों को पकड़ा जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिस ट्रेडिंग में चोरी हुई थी उसमें किसी भी प्रकार के सीसीटीवी नहीं लगाए गए थे तथा ताले भी खराब गुणवत्ता वाले थे। चोर उस पर पिछले काफी समय से नजर रख रहे थे तथा उन्होंने पूरी परिस्थितियों की जांच करने के बाद कार्य को अंजाम दिया था। सुरक्षा के लिहाज से उचित प्रबंध न होने के कारण मामले को सुलझाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। ऐसे में यह आवश्यक है कि सुरक्षा के प्रबंधों को कड़ा किया जाए।