थुरल काॅलेज में 7 दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न 

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

राकेश डोगरा, पालमपुर। महाराजा संसार चंद स्मारक राजकीय महाविद्यालय थुरल में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया। यह शिविर 23 से 29 दिसंबर तक चला। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्राध्यापक अमर सिंह ठाकुर थे। उन्होंने कहा कि जीवन मे कड़ी मेहनत और अनुशासन से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि हर कार्य के लिए पहले से ही योजना बना लेनी चहिए। किसी भी काम को करने के लिए संकल्प तथा संघर्ष करना बहुत जरूरी है, जिंससे सफलता अपने आप मिल जाती है। स्वयंसेवियों ने समूह गान, पहाड़ी नाटी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सुजल ने पहाड़ी गाने पर सुंदर प्रस्तुति दी।

नशा निवारण पर नुक्कड़ नाटक किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. पवन राणा ने सात दिवसीय शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसमें प्रमुख स्वच्छता सेवा के तहत कॉलेज परिसर की साफ सफाई की गई। सफाई अभियान के तहत प्राचीन जल स्रोत नौन तथा मंदिर परिसर की सफाई की गई । नशा निवारण पर, मतदाता जागरूक अभियान, जागरूकता स्वच्छता रैली आयोजन, डिजिटल इंडिया, नशा निवारण, शैक्षणिक सत्र में विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा, हिमाचल में पर्यटन, पर्यावरण संरक्षण तथा प्लास्टिक के दुष्प्रभाव, पेड़ लगाना, ट्रैफिक नियमों तथा साइबर अपराध पर बच्चों को जागरूक किया गया।

 

इस मौके पर कार्यकारी प्रधानाचार्य कमल कुमार, प्रो. रवि सिंह पलसरा, प्रो. लेख राम नेगी, डॉ. शिशुपाल, प्रो. अजय, प्रो. नविता, कार्यालय अधीक्षक मनोज, इशू, रितु, पूनम, सुप्रिया, दिव्यांशी आदि उपस्थित रहे। स्वयंसेवियों में आयुष, काजल ,सौरव, अनमोल, सुजल, महक, विजय, पंकज, अनामिका, गुंजन, चंचल, आर्यन, सुहानी, बेबी, ईशा, साइना, सलोनी, तनु, विशाल, साक्षी, दीक्षा, शगुन, साहिल, अमन, अभि आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *