आवाज ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, धर्मशाला। रोटरी कल्ब धर्मशाला ने डेलेक हॉस्पिटल धर्मशाला के साथ संयुक्त रूप से डेलेक हॉस्पिटल धर्मशाला में तीन दिवसीय मुफ्त आंखो की जांच का शिवर आयोजित किया जिसमें जापान से डॉक्टरों की सात सदस्यीय टीम के सहयोग से लगभग 400 रोगियों की आंखों का निरीक्षण किया गया।
रोटरी कल के सचिव हरि सिंह ने बताया कि इस दौरान54 रोगियों के मोतियाबिंद के मुफ्त ऑपरेशन भी किए गए। रोगियों को दवाई, एनक के अलावा लेंस भी मुफ्त मे दिए गए। रोगियों के रहने और खाने की व्यवस्था भी डेलेक हॉस्पिटल में की गई थी।
डेलेक हॉस्पिटल के निदेशक एवम रोटरी कल्ब के सदस्य दावा फंकी के अथक प्रयासों से यह शिवर लगाने का सिलसिला पिछले 20 सालो से चल रहा है। रोटरी कल्ब के प्रधान तेज सिंह ने जापान से डाक्टरों की टीम का हार्दिक स्वागत किया और कहा कि आप आगे भी इसी तरह आते रहे और लोगों की सेवा करते रहे । इस टीम में जापान से डॉक्टर हरिको आसानी, डॉक्टर मिस्तुतोशी काशीबेश, डॉक्टर यसीकेश एकड, और डॉक्टर तिकाशी अर्की सहित अन्य सदस्यो ने हिस्सा लिया।
क्लब के सदस्य डॉक्टर शालेंद्र मिन्हास जोनल हॉस्पिटल धर्मशाला और डॉक्टर रमन पूरी ने भी अपना पूर्ण सहयोग दिया और डेलेक हॉस्पिटल की ओर से निदेशक श्री दावा फूंकी सहित दस सदस्य ने इस काम को सफल बनाने का काम किया।
रोटरी कल्ब की ओर से प्रधान तेज सिंह, सचिव हरि सिंह, डॉक्टर विजय शर्मा , डॉक्टर युगल किशोर डोगरा, विजय जौकरिया, संग्राम गुलेरिया, अजय शर्मा, राकेश शर्मा, मिलाप नेहरिया, मैडम सुमन लूथरा, संजीव मल्होत्रा, अश्वनी कौल, विपन कटोच, आर आर राणा, प्रेम प्रसाद एडवोकेट राज कुमार अग्रवाल सहित अन्य सदस्यो ने हिस्सा लिया। क्लब के प्रधान तेज सिंह एवम सचिब हरि सिंह ने आए हुए डाक्टरों सहित सभी रोगियों, सदस्य का धन्यवाद किया।