आवाज ए हिमाचल
शिमला। प्रदेश सरकार राज्य में सड़कों की गुणवत्ता के साथ कोई भी समझौता नहीं करेगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों की गुणवत्ता को उच्च स्तरीय जांच की जा रही है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इसको लेकर अपने सोशल मीडिया पेज पर फोटो शेयर किए हैं। इसमें विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सड़क की जांच कर रहे हैं। विक्रमादित्य सिंह ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि प्रदेश की प्रमुख सड़कें ही नहीं अन्य ग्रामीण यानी लिंक सड़कों के निर्माण में भी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
गुणवत्ता से समझौता करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ नियमों के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न हो, इसके लिए लोक निर्माण विभाग को सड़कों की नियमित जांच करने को कहा गया है।
उधर, लोक निर्माण मंत्री की पोस्ट पर कमैंट करके कई लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र की सड़कों की खस्ताहालत का जिक्र किया है। कई युवाओं ने रिक्त पड़े पदों को जल्द भरने की गुहार भी लगाई है।
कमैंट में सनी सूद ने चौपाल में सड़कों का काम गुणवत्ता के साथ नहीं होने की बात कहते हुए इसका सांज्ञान लेने का आग्रह किया है। इसी तरह सोनू ठाकुर ने मंडी-गग्गल रोड का कार्य ठीक से नहीं होने, रवि ने सिरमौर में सड़कों के गड्ढों को मिट्टी से भरे जाने तथा डिंपल चौहान ने दियोरीघाट से टिक्कर रोड में 2 माह पहले हुई टारिंग के खराब होने की बात कही गई है। इसके अलावा कुछ बेरोजगारों ने लोक निर्माण विभाग में कनिष्ठ अभियंता के रिक्त पड़े पदों को भरने का आग्रह भी किया है।