आवाज ए हिमाचल
20 जनवरी। विधानसभा क्षेत्र कांगड़ा के तहत पंचायत हलेड़कलां में मतगणना को लेकर हुए विवाद पर मंगलवार को चुनाव पर्यवेक्षक ने जांच कर रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी है। मंगलवार सायं चुनाव पर्यवेक्षक आशुतोष, पंचायत चुनाव निर्वाचन अधिकारी चंद्रवीर सिंह व एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा में बैठक हुई और इसके बाद रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी गई। देर सायं तक चुनाव आयोग ने इस संबंध में कोई भी निर्णय नहीं लिया था। जिला प्रशासन चुनाव आयोग के फैसले पर ही कार्रवाई करेगा। मंगलवार को चुनाव पर्यवेक्षक ने प्रधान पद के जीते व हारे प्रत्याशियों राजे सियाल व अरुण कुमार के बयान दर्ज किए।
साथ ही मतगणना अधिकारियों व कर्मचारियों के भी बयान लिए। हालांकि स्थानीय प्रशासन ने विवाद को शांत करवाने के लिए 21 जनवरी को दोबारा मतदान करवाने का आदेश दिया है लेकिन चुनाव आयोग से इस बावत कोई आदेश नहीं आया है। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश प्रजापति ने कहा कि रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजी है। आयोग के दिशानिर्देश के बाद ही चुनाव की तिथि तय की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस पंचायत में प्रधान पद के परिणाम को लेकर विवाद हुआ था और कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद प्रशासन ने प्रधान पद का चुनाव रद कर दिया था।