- शिकायत के आधार पर मेडिकल स्टोर पर की कार्रवाई, 13 प्रकार की 1383 टेबलेट्स की जब्त
आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। ड्रग निरीक्षक प्यार चंद तथा एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स सीआईडी बिंग के मुख्य आरक्षी रॉकी कुमार की टीम ने शिकायतों के आधार पर नूरपुर में एक दवाइयों की दुकान का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान दुकान से 13 प्रकार की बैन दवाइयां (1383 टैबलेट्स) बरामद कर जब्त की।
मामले की पुष्टि करते हुए ड्रग निरीक्षक प्यार चंद ने बताया कि इस संदर्भ में ड्रग एंड कोस्टमेटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्यार चंद ने बताया कि शिकायत के अनुसार क्षेत्र में एक दवाइयों की थोक दुकान का भी निरीक्षण किया गया जिसमें किसी भी प्रकार की बैन दवाई नहीं पाई गई।