आवाज ए हिमाचल
सोलन। हिमाचल प्रदेश में बनीं 14 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं। केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने इसको लेकर ड्रग अलर्ट जारी किया है। सीडीएससीओ ने देश भर में 1197 दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिनमें से 64 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। इनमें हिमाचल प्रदेश में बनीं दवाओं की संख्या 14 है। हैरानी की बात है कि 14 दवाओं में भी 13 दवाओं का उत्पादन प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में हुआ है। प्रदेश में जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं उनमें कैंसर, हार्ट अटैक, बुखार, एंटीबायोटिक, विटामिन व कैल्शियम इत्यादि की दवाएं शामिल हैं।
वहीं राज्य दवा नियंत्रक बद्दी नवनीत मारवाह ने बताया कि संबंधित उद्योगों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए हैं। जिन उद्योगों के सैंपल फेल हुए हैं, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन उद्योगों के बार-बार सैंपल फेल हो रहे हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।