आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। नूरपुर वन विभाग की टीम ने नूरपुर क्षेत्र के खुशीनगर में वन भूमि पर बने 5 अवैध निर्माणों पर पीला पंजा चला कर गिरा दिया। यह कार्यवाही वन रेंज अधिकारी शशिपाल ने नेतृत्व में कई गयी।
जानकारी देते हुए डीएफओ अमित शर्मा ने बताया कि उक्त कार्यवाही शिकायत के आधार पर की गई। उन्होंने बताया कि वन विभाग को शिकायत मिली थी कि वन विभाग कार्यालय से कुछ दूरी खुशीनगर में अवैध निर्माण किया गया है जिसके चलते विभाग द्वारा निशानदेही करवाई गई।
भूमि वन विभाग की पाए जाने के बाद उक्त भूमि पर बने पांच अवैध निर्माण (दो पक्की दुकाने,दो टीनशैड दुकाने व एक काऊशैड गिराया है। डीएफओ ने बताया कि उक्त क्षेत्र में विभाग उचित निशानदेही करवाएगा तथा यदि कोई अवैध कब्जा मिलता है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। विभाग समय समय पर शिकायते मिलने पर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही करता है। उन्होंने कहा कि जो भी शिकायत उनके ध्यान में लाई जाएगी उस पर कानून के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।