आवाज ए हिमाचल
धर्मशाला। लोक निर्माण विभाग में कार्यरत मल्टी टास्क वर्कर्ज को दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी बनाने के संबंध में लोक निर्माण विभाग मल्टी टास्क वर्कर्ज समिति ने लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह को मांग पत्र सौंपा।
समिति के सदस्यों ने कहा कि पूर्व सरकार ने वित्त वर्ष 2022 में लोक निर्माण विभाग में लगभग 4 हजार मल्टी टास्क वर्कर्ज की भर्ती करवाई थी। जो एमटीडब्ल्यू इस भर्ती में चयनित हुए हैं जो बीपीएल परिवार से संबंध रखते हैं। इस भर्ती में बीपीएल श्रेणी को प्राथमिकता दी गई थी।
मल्टी टास्क वर्कर्ज पूरे 8 घंटे सेवाएं दे रहे हैं, जिसके बदले सरकार द्वारा 150 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मात्र 4500 रुपए मासिक भुगतान किया जा रहा है, जोकि बहुत कम है। इस कारण एमटीडब्ल्यू को परिवार का पालन-पोषण करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि एमटीडब्ल्यू को दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी बनाया जाए। विक्रमादित्य ने कहा कि यह मांग उनके ध्यान में है। इस बारे में उचित कदम उठाए जाएंगे।