आवाज ए हिमाचल
धर्मशाला। कोविड काल में स्वास्थ्य संस्थानों में आऊटसोर्स पर रखे कोरोना कर्मचारियों को पिछले 3 माह की सैलरी देने का आश्वासन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिया है। मंगलवार को तपोवन में सीएम से मिले आश्वासन के बावजूद बुधवार को उक्त वर्ग के कर्मचारी जोरावर स्टेडियम में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष बीर सिंह ने कहा कि पिछले कई दिनों से उनको आश्वासन ही मिल रहा है लेकिन वे इस आश्वासन से संतुष्ट नहीं हैं और सरकार की तरफ से उनके लिए ठोस नीति बनाए जाने के लिए ठोस निर्णय चाहते हैं, जिसके चलते वे सुबह से शाम तक जोरावर स्टेडियम में खड़े रहे। शाम के समय मुख्यमंत्री ने जोरावर स्टेडियम में खड़े इन कोरोना वाॅरियर्स से मुलाकात की और उनके लिए आगामी भर्तियों में प्राथमिकता देने की बात कही। कर्मचारियों ने 3 माह से वेतन न मिलने की बात को उठाया, जिस पर सीएम ने उन्हें 3 माह से लंबित वेतन को देने की बात कही।