आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर बी. वॉक. हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म के छात्रों द्वारा एक बार फिर से मील का पत्थर स्थापित किया गया। छह विद्यार्थियों का चयन होटल रेडिसन ब्लू अमृतसर द्वारा किया गया जिसमें मंजीत कुमार और हीना मल्होत्रा को फ्रंट ऑफिस, अमनदीप और प्रीति को फूड प्रोडक्शन, ज्योति बाला को हाउस कीपिंग वह कोमल कुमारी को एफ एंड बी सर्विस में चयनित किया गया।
इन विद्यार्थियों को सालाना 1,80,000 रुपए के वेतन के साथ आवास बह ऑन ड्यूटी ऑफ ड्यूटी भोजन की सुभिधाएं दी जाएगी। प्राचार्य डॉक्टर विश्वजीत ने बच्चों को, उनके परिजनों को तथा समस्त बी. वॉक. के अध्यापकों को बधाई दी तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
नोडल ऑफिसर डॉक्टर सोहन धीमान ने चयनित छात्रों का मार्गदर्शन किया और उनको शुभकामनाएं दी। बच्चों के परिजनों ने समस्त कॉलेज प्रबंधन और समस्त बी वॉक स्टाफ का आभार व्यक्त किया। प्राचार्य डॉक्टर विश्वजीत ने बी. वॉक. हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म के प्लेसमेंट कॉर्डिनेटर मनोज कुमार व समस्त बी. वॉक. स्टाफ की प्रसंशा की और भविष्य में भी बच्चों को इसी तरह की अच्छी मल्टीनेशनल कंपनीज में चयनित करवाने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर विश्वजीत सिंह, नोडल ऑफिसर डॉक्टर सोहन धीमान, मनोज कुमार, विजेंदर जरयाल, अमित कुमार व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।