आवाज ए हिमाचल
नेरवा। तहसील नेरवा की हलाऊ पंचायत के शलन गांव में आठ कमरों का दो मंजिला मकान राख हो गया है। घटना के समय पांच और नौ साल के दो बच्चे घर के अंदर ही मौजूद थे, जिन्हें मौके पर पंहुचे एक ग्रामीण ने अपनी जान जोखिम में डाल कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
जिस समय घटना पेश आई, उस वक्त घर की एक महिला जंगल में लकड़ी लेने गई थी, जबकि परिवार के अन्य सदस्य दूसरे गांव में सेब के बागीचे में काम कर रहे थे। सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पंहुचे व लपटों को काबू करने में जुट गए। राजस्व विभाग आग से हुए नुकसान का आकलन करने में जुट गया है। फिलहाल आग से एक करोड़ रुपए के करीब मुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है।