कन्या विद्यालय नादौन की सिया व अदिति एनएसएस के राज्य स्तरीय मेगा कैम्प के लिए चयनित

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

बबलू गोस्वामी, नादौन। राष्‍ट्रीय सेवा योजना राष्‍ट्र की युवाशक्ति के व्‍यक्‍तित्‍व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। इसकी गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित में कार्य करते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के कैंप विद्यालय, खंड, जिला, राज्य तथा राष्ट्र स्तर पर आयोजित किए जाते हैं, ताकि बच्चों में मिलजुल कर कार्य करने की क्षमता का विकास और संवर्धन हो। इसके तहत शिक्षा विभाग व सरकार के द्वारा कुशल आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में राजकीय उत्कृष्ट कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन की 12वीं कक्षा के विज्ञान विभाग की अदिति व वाणिज्य विभाग की सिया का चयन राज्य स्तर पर किया गया है।

 

जानकारी देते हुए विद्यालय के संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया ने बताया कि उक्त दोनों छात्राएं चयन प्रक्रिया संपन्न करने हेतु हमीरपुर में आयोजित जिला स्तरीय एकदिवसीय एनएसएस कैंप में भाग लेने गई थी, जहां जिला हमीरपुर के प्रत्येक विद्यालय से होनहार बच्चों ने भाग लिया। इस कैंप के दौरान ही कन्या विद्यालय से गई हुई दोनों छात्राओं का राज्य स्तर पर होने वाले पांच दिवसीय कैंप के लिए चयन हुआ। विद्यालय पहुंचने पर उपप्रधानाचार्य परमजीत सिंह, एनएसएस प्रभारी सीमा रानी, उपप्रभारी अजय कुमार, संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया सहित समस्त स्टाफ सदस्यों तथा छात्राओं ने इनका भविष्य स्वागत किया। उप प्रधानाचार्य ने प्रार्थना सभा में छात्राओं को बधाई देते हुए अन्य छात्राओं को भी हर क्षेत्र और गतिविधि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित किया।

इस उपलक्ष्य पर रसायन प्रवक्ता अजय कुमार नंदा, शारीरिक प्रवक्ता विनोद कुमार, राजेश कुमार, नरेंद्र सिंह ठाकुर, नीना धीमान, रजनी बाला अनीता, शिवानी, अनुवाला, सुषमा कुमारी, वनिता, संजीव कुमार, विनोद अवस्थी, राजेंद्र शर्मा, सविता सहित अन्य गणमान्य अध्यापक उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *