संजय चौहान के माध्यम से मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व शिक्षा सचिव को भेजा ज्ञापन

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

राकेश डोगरा, पालमपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ खंड इकाई भवारना, थुरल व धीरा ने हिमाचल प्रदेश सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष संजय सिंह चौहान के माध्यम से मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व शिक्षा सचिव को ज्ञापन प्रेषित किया और सरकार से मांग की कि शिक्षा विभाग द्वारा नए क्लस्टर बनाने और प्रिंसिपल को प्राथमिक स्तर के स्कूलों का मुखिया नियुक्त करने की जो नोटिफिकेशन जारी की गई है उसे तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाए,  क्योंकि प्राथमिक स्तर पर पहले से ही क्लस्टर बने हैं जोकि प्रभावशाली तरीके से काम कर रहे हैं। यह मांग पत्र नई पेंशन योजना के ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप कुमार व अन्य ब्लॉक अध्यक्षों के माध्यम से सौंपे गए।

संजय सिंह चौहान ने कहा कि नई क्लस्टर प्रणाली में जहां एक तरफ नन्हे-मुन्ने बच्चों को प्रार्थना सभा में प्रतिनिधित्व करने का कम मौका मिलेगा, वहीं दूसरी ओर प्राथमिक स्तर पर नियुक्त अध्यापकों की पदोन्नति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और प्राथमिक स्तर पर प्रिंसिपल्स की तानाशाही बढ़ेगी। क्योंकि अभी तक मौजूदा नोटिफिकेशन में एक ही कैंपस में स्थित स्कूलों के मिड डे मील और प्रार्थना सभा को क्लब करने की बात की गई है। जबकि कुछ प्रिंसिपल्स तानाशाही रवैया अपनाते हुए प्राथमिक अध्यापकों की हाजिरी को भी अपने अधीन लगाने के फरमान जारी कर रहे हैं, जिससे प्राथमिक स्तर पर नियुक्त एचटी, सीएचटी और बीईईओ की अनदेखी हो रही है। उन्होंने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर संज्ञान लिया जाएगा।
इसी दौरान संजय सिंह चौहान ने उपरोक्त मांगों का समर्थन करते हुए राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ को शीतकालीन विधानसभा सत्र के दौरान ही मुख्यमंत्री जी से मिलवाकर समस्या के निवारण का भरोसा दिलवाया। गौरतलब है कि इस सभा में चालीस से अधिक अध्यापक मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *