आवाज ए हिमाचल
20 जनवरी। अटल टनल रोहतांग के भीतर ट्रैफ़िक नियम तोड़ा तो कार्रवाई के लिए भी तैयार रहें। कुल्लू पुलिस ने अटल टनल में उच्च गुणवत्ता वाले एएनपीआर स्वचालित नंबर प्लेट रीडर कैमरे लगाए हैं। टनल से गुजरने वाले हर एक वाहन को डेटाबेस में नंबर प्लेट के साथ दर्ज किया जाएगा। यदि कोई वाहन रुकता है या कोई यात्री सुरंग में किसी भी तरह का उल्लंघन करता है तो उसके वाहन की पहचान नंबर प्लेट के साथ की जाएगी और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अटल टनल में तैनात पुलिस को बॉडी वियर कैमरों से लैस किया गया है, ताकि पुलिस के व्यवहार और जनता विशेषकर पर्यटकों की गतिविधियों से उत्पन्न स्थितियों का सही पता लगाया जा सके।जिला पुलिस पर्यटकों को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाने को प्रयासरत है और अटल सुरंग का एक यादगार अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। पुलिस का कहना है कि टनल के अंदर हुड़दंग मचाने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। सुरंग को एक सीमित यातायात वाहन क्षमता के लिए डिज़ाइन किया गया है।
गौर हो कि क्रिसमस के दौरान एक ही दिन में 5500 से अधिक वाहनों ने सुरंग को पार किया था। नववर्ष का जश्न मनाने मनाली पहुंचे पर्यटकों ने अटल टनल खूब उत्पात मचाया था। इसके बाद पुलिस ने एक पर्यटक की धुनाई भी कर दी थी, जिस पर अधिकारियों ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है। अब उत्पात मचाने वाले पर्यटकों और पुलिस के व्यवहार को भी कैमरे में रिकॉर्ड किया जाएगा। बॉडी वियर कैमरों से पर्यटकों और पुलिस में होने वाली हर हरकत कैमरा में कैद होगी।एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि टनल के भीतर उच्च गुणवत्ता वाले एएनपीआर आटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे लगाए गए हैं। उन्होंने सैलानियों से आग्रह किया कि वो शांति पूर्वक सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अटल टनल के दीदार करें तथा सभ्य नागरिक का परिचय दें।