आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। शाहपुर क्षेत्र के साथ लगते जिला चंबा की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाल थुलेल में शुक्रवार को वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में हिमकोस्ट शिमला के साइंटिस्ट रवि शर्मा व और दूसरे रिसोर्स पर्सन शुभम धीमान, प्रिंसिपल, स्कूल स्टाफ़, स्कूली बच्चे और उनके अभिभावक, एसएमसी मेंबर मौजूद रहे।
इको क्लब प्रभारी मंजू महाजन ने बताया कि वर्कशॉप का मुख्य थीम ऊर्जा और जल सरंक्षण के ऊपर था इस पर प्रिंसिपल शेर सिंह , साइंटिफिक ऑफ़िसर रवि शर्मा और और दूसरे साइंटिस्ट शुभम धीमान द्वारा ऊर्जा सरंक्षण और जल संरक्षण बारे विस्तृत जानकारी इन मुद्दों पर दी गई।
उन्होंने बताया कि वर्कशॉप का मुख्य विषय जिसमें मोटा अनाज जड़ी बूटियां और औषधीय पौधे ई वेस्ट रहा ।वर्कशॉप में बच्चों द्वारा साइंटिफिक मॉडल और वेस्ट प्रोडक्ट से मॉडल ,पानी की गुणवत्ता के ऊपर एक्टिविटी भी करवाई गई ।उन्होंने बताया कि इस वर्कशॉप का आयोजन चम्बा ज़िले के इस पाठशाला को ही करवाने को दिया गया था। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शेर सिंह, इको क्लब इंचार्ज मंजू महाजन, समस्त स्टाफ़, स्कूली बच्चों ने हिम कोस्ट शिमला का आभार व्यक्त किया।