आवाज़ ए हिमाचल
कांगड़ा। जनपद के उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत अलुहा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां ढांक में गिरने से 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार महिला की बहु ने बताया कि वह पुश्तैनी जमीन में घास काटने गई थी। इसी दौरान पहाड़ी से फिसलने पर वह 70 फुट गहरी खाई में जा गिरी। जब तक वह वहां पहाड़ी के नीचे पहुंचे तब तक महिला की मृत्यु हो चुकी थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा सूचना पुलिस थाना खुंडियां में दी। मृतक महिला की पहचान विमला देवी पत्नी स्व मिल्खी राम (60) निवासी गांव अलूहा उमरी डाकघर टिहरी तहसील खुण्डिया जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उपप्रधान दलीप सिंह व मृतका बिमला देवी के वेटे देवराज,मृतका के देवर अमर सिंह के बयान कलमबद्ध किए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर शव गृह सिविल अस्पताल देहरा भेज दिया है। जिसका शनिवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस द्वारा 174 सीआरपीसी की कार्रवाई अमल में लाई गई है।