मकानों के मुआवजे के लिए बच्छवाई की जनता ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

राकेश डोगरा, पालमपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बच्छवाई में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्यातिथि संजय सिंह चौहान चेयरमैन हिमाचल प्रदेश सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक थे। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व बी डी सी मेंबर कै.संसार चंद, स्थानीय प्रधान व आसपास की पंचायतों के प्रधान एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजिंदर रनोट ने अध्यक्ष से सांस्कृतिक कार्यक्रम व वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह शुरू करने की अनुमति ले कर कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया। प्रधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की व आजतक की उपलब्धियां और पेश आ रही समस्याओं को समक्ष रखा। उन्होंने विशेष रूप से भवन के असुरक्षित व आंशिक होने की तथा खेल के मैदान का न होने की बात अध्यक्ष के समक्ष रखी। हाल ही में बरसात के दिनों की याद स्मरण की व बताया कि किस प्रकार संजय सिंह चौहान और उनकी टीम ने पहले ही दिन से इस क्षेत्र में आई आपदा को सम्भालने में दिन रात एक कर दिया था और जो भी सम्भव हुआ किया। इसके लिए बच्छवाई की जनता ने मुख्यमंत्री व चौहान का आभार जताया।

इस दौरान संजय सिंह चौहान ने खेद जताया कि इस विद्यालय में इतनी अधिक संख्या के होते हुए भी आधारभूत सुविधाओं का न होना कष्टदायक तो है ही इसके अलावा जो भवन उपलब्ध है वो न के बराबर और अनुचित है, जो पिछले आगुओं की लापरवाही, नासमझी और इस क्षेत्र के साथ भेदभाव का उदाहरण है।

उन्होंने आगे कहा कि जब भी वो इस क्षेत्र के दौरे पर आते हैं उनको भारी वर्षा में हुए ध्वस्त मकानों और विस्थापित हुए परिवारों का दृश्य सामने आ जाता है। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हर पल इस क्षेत्र की विशेष रुप से कुशल क्षेम ली और यथासम्भव जो भी हो पाया इस क्षेत्र के लिए किया जा रहा है।

शिक्षा के स्तर को लेकर संजय चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार हर दिन नए आधुनिक तकनीकें और प्रणालियों को खोजने में निरन्तर जुटी हुई है ताकि जो भी सुविधाओं के आभाव के कारण पिछड़े क्षेत्र हैं, उन्हें प्रगति के राह पर चलाया जा सके।

 

उन्होंने कहा कि सुखआश्रय और मुख्यमंत्री एक्सीलेंस जैसी ऐसी व्यवस्थाएं हैं जिससे शिक्षा क्षेत्र को और अधिक बल मिलता है। आज के इस आधुनिक युग में यह आवश्यक हो गया है कि एक वैश्विक मान्य स्तर की शिक्षा प्रणाली विकसित की जाए, जिसके चलते स्विफ्ट चैट व डिजिटल मॉनिटरिंग अवलोकन कार्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं।

संजय सिंह चौहान ने कहा कि वैसे तो सरकारी स्कूलों में प्रतिदिन नई सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं, इसके बाबजूद हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं। ताकि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र भी निजी स्कूलों के जैसे सुख सुविधाओं को प्राप्त कर सकें।

अंत में चौहान ने कहा कि इस विद्यालय की संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति बहुत अच्छी थी और जिस प्रकार छात्रों में जोश दिखा वो प्रतिबिंब है यहां कार्यरत प्रशिक्षित शिक्षकों का। उन्होंने विशेष रूप से उपस्थित अभिभावकों शिक्षकों और विद्यार्थियों को कहां कि आजकल जिस प्रकार से नशे का प्रचलन बढ़ता जा रहा है, उससे सभी को सचेत रहने की आवश्यकता है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *