निक्का बोले- राजस्थान चुनावों में प्रभारी रहते जिन छः विधानसभाओं की थी जिम्मेदारी उसमें 5 पर हुई जीत   

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

स्वर्ण राणा, नूरपुर। नूरपुर विधायक रणवीर सिंह निक्का ने आज वार्ता के दौरान कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बहुमत से हुई जीत ने दर्शा दिया कि आने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा तीसरी बार भारी बहुमत से जीत हासिल कर फिर से केंद्र में सरकार बनाएगी।

भाजपा विधायक ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आलाकमान द्वारा उन्हें राजस्थान में 6 विधानसभा सीटों के प्रचार की कमान सौंपी गई थी जिसमें से पांच सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की और मात्र एक सीट भाजपा ने खोई है। इसके लिए उन्होंने सभी मतदाताओं का आभार जताया। उन्होंने बताया कि देश की जनता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर है जिसके चलते छत्तीसगढ़ में भी भारी बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है, मध्य प्रदेश में भी भाजपा को भारी जनादेश मिला है।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हिमाचल में 2024 लोकसभा 2014 और 2019 के चुनावों में प्रदेश की चारों सीटें जीतीं थी उसी तरह 2024 के लोकसभा चुनावों में प्रदेश की चारों सीटें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में डाली जाएगी।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *