आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। भूतपूर्व अर्द्धसैनिक बल कल्याण संगठन जिला कांगड़ा की त्रेमासिक बैठक वीरवार को समुदायक भवन 39 मील शाहपुर में जिला अध्यक्ष एमएल ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर विशेष तौर पर कल्याण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भूतपूर्व डीआईजी वीके शर्मा भी मौजूद थे। बैठक में विभिन्न मुद्दों व समस्याओं चर्चा की गई।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष वीके शर्मा ने सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया कि शीघ्र ही भूतपूर्व अर्द्धसैनिक बल का एक विशाल सम्मेलन प्रदेश में किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि पांच दिसंबर को मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी से उनके कार्यालय में इस बारे मुलाकात भी हुई और उनसे पूर्व अर्द्धसैनिक की मुख्य मांगों, जिसमें पैरामिल्टरी कल्याण बोर्ड का गठन, पैरामिल्टर कैंटीन सामग्री में राज्यस्तरीय छूट देने आदि की मुख्य मांगें रखी गई थी जिसमें संसदीय सचिव ने आश्वासन दिया कि पूर्व अर्द्धसैनिक बल संगठन के प्रदेश स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री इन मांगों पर घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तरीय सम्मेलन के लिए प्रत्येक जिला में सदस्यों के साथ बैठकें की जाएंगी।
मुख्य प्रदेश प्रवक्ता मनवीर चंद कटोच ने बताया कि प्रदेश कार्यकारणी पूर्व अर्द्धसैनिक बल व केंद्रीय सेवानिवृत कर्मचारी संघ की टीम सीजीएचएस डिस्पेंसरी खोलने हेतु गत दिवस डीआईजी विनोद थापा के नेतृत्व में दिल्ली में भेजी गई थी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और राज्यमंत्री इंदु गोस्वामी से इस विषय पर मुलाकात की जिसमें उन्होंने सीजीजीएस डिस्पेंसरी को शीघ्र खोलने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर सीएस खरवाल, डीआर शर्मा, केएल मनकोटिया, जोगिंद्र बसोली, प्रदेश उपाध्यक्ष नंदलाल, जिला उपाध्यक्ष शिमला चेतराम, प्रदेश प्रवक्ता मनवीर कटोच, जिला कांगड़ा उपाध्यक्ष महेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष केवल किशोर शर्मा आदि भी मौजूद थे।