आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक की पाठशाला रेहलू में विश्व एड्स दिवस पर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम का आगाज प्रधानाचार्य ऋषु सम्बयाल की अध्यक्षता में हुआ। एनएसएस प्रभारी अनिल कुमार प्रवक्ता अंग्रेजी के सानिध्य में एनएसएस के स्वयंसेवियों तथा विद्यार्थियों ने रेहलू गांव में रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया एवं विद्यालय में एड्स आधारित चित्रकला प्रतियोगिता, नारा लेखन और भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में 12वीं की छात्रा वंशिका, +1 की छात्रा कोमल, तथा आर्य ने भाग लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ ने मोमबत्ती जलाकर एड्स को मिटाने का संकल्प लिया। इतना ही नहीं विद्यार्थियों ने कतार में खड़े होकर एड्स का वृहद् चिन्ह भी बनाया, इसे देखने के लिए गांव वासी भी शामिल हुए।
प्रधानाचार्य ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस खास दिन को मनाने के लिए एक खास थीम रखी गई है। इस साल की थीम लेट कम्यूनिटीज लीड (Let Communities Lead) है। उन्होंने बताया कि खुद को शिक्षित और जागरूक बनाओ और एड्स की बीमारी से पूरे समाज कोई जागरूक करो। उन्होंने एड्स पर विस्तृत व्याख्यान देते हुए एड्स पनपने के कारण, रोकथाम और लक्षणों को अपने भाषण के माध्यम से उजागर किया। इसके बारे में भ्रांतियों से दूर रहने का भी उन्होंने आह्वान किया।