आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। नूरपुर ब्लाक की पंचायत सुलयाली में केन्द्र सरकार के अभियान विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें केन्द्र सरकार से शलब त्यागी संयुक्त सचिव रक्षा मंत्रालय भारत सरकार, अशोक कुमार सिन्हा वैज्ञानिक केन्द्रीय भूतल बोर्ड पटना भारत सरकार ने मुख्य रुप में शिरक़त की। इसके साथ ही नूरपुर विधायक रणवीर सिंह निक्का, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र पठानिया ,नूरपुर विकास खंड अधिकारी सुषमा धीमान, हिमाचल ग्रामीण बैंक प्रबंधक सुनील ठाकुर, आइपीएच विभाग, विद्युत विभाग पंचायत प्रधान सुनील कुमार,उप प्रधान नरेश शर्मा पंचायत सदस्य तथा कई विभागों के अधिकारी तथा लाभार्थी व गांव वासी उपस्थित रहे ।
इस विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश के कोने कोने में केन्द्र सरकार की योजनाओं की सूचना और लोगों तक उसके लाभ को पहुंचाना तथा स्वच्छता,बिजली,आवास रोजगार, आयुष्मान भारत, पीएम कल्याण अन्न योजना और पीएम आवास योजना के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी देना है। इस विकसित भारत यात्रा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 नवम्बर को झारखंड के खूंटी से हरी झंडी दिखाई थी यह यात्रा 2.7 लाख पंचायतों तक पहुंचेगी।
रक्षा मंत्रालय भारत सरकार संयुक्त सचिव शलब त्यागी ने कहा कि हम विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज नूरपुर की सुलयाली पंचायत में आए है ।इस विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को केंद्र सरकार द्वारा चलाई योजनाओं के बारे जानकारी देना है।हमने यहां उन लाभार्थियों से भी बातचीत की है जिन्होंने इन योजनाओं से लाभ उठाया है। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं से लाभ लेने से उनके जीवन में क्या प्रभाव पड़ा है यह जानने का प्रयास किया गया।उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार की उन सारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी है और कैसे लाभार्थी उनका लाभ उठा सकते हैं उनके बारे में जानकारी दी है।