आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। बीटीसी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नूरपुर की प्रधानाचार्य चंद्ररेखा शर्मा वीरवार को सेवानिवृत हो गई। इस मौके पर उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर चंद्ररेखा शर्मा को स्टॉफ द्वारा सम्मानित किया गया।
इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भूषण शर्मा ने कहा कि बीटीसी स्कूल को आदर्श शिक्षण संस्थान बनाने में चंद्ररेखा शर्मा की बहुत बड़ी भूमिका रही है। इस मौके पर पूर्व पार्षद अरविंद नयन शास्त्री, स्कूल का स्टॉफ व चंद्ररेखा शर्मा के परिजन मौजूद रहे।