आवाज़ ए हिमाचल
पालमपुर। पालमपुर के समीपवर्ती बगोड़ा में गोलीकांड में 2 लोग घायल हो गए। घटना बुधवार मध्य रात्रि को घटी बताई जा रही है। पुलिस ने इस प्रकरण में एक महिला सहित 5 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इनमें से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा एक अभी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया है जबकि दूसरे हथियार की बरामदगी के लिए पुलिस जुटी हुई है। इस प्रकरण में पुलिस ने महिला सावित्री देवी, अमित कुमार, वीरेंद्र कुमार उर्फ विक्की वीरेंद्र कुमार उर्फ काला को गिरफ्तार किया है। जबकि एक अन्य आरोपी विक्की फिलहाल फरार है। घायल हुए ताहिर हुसैन (27 वर्ष) तहसील कल्पी जिला जालौन (यूपी) व गोपाल (47 वर्ष) निवासी नेपाल को पालमपुर अस्पताल लाया गया, जहां से उनकी हालत को देखते हुए टांडा मेडिकल कालेज रैफर कर दिया गया। घटना स्थल पर पहुंचकर फोरैंसिक विशेषज्ञ ने भी साक्ष्य एकत्रित किए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ताहिर बगौड़ा में एक व्यक्ति के पास चालक और गोपाल कुक का काम करता है। ताहिर और गोपाल की गाड़ी मौके से जाने के बाद सभी आरोपी एक गाड़ी में फरार हो गए, लेकिन इसका पता चलते ही दो आरोपियों को पुुलिस ने घर से धर दबोचा। वहीं दो अन्य को पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर लंबागांव में पकड़ा, जबकि एक आरोपी मामले अभी फरार है।
सूत्रों की मानें, तो मामला फिरौती और अवैध संबंधों से जुड़ा हो सकता है। हालांकि पूरी सच्चाई पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगी।
उधर, डीएसपी लोकेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने धारा 307, 120बी व आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।